BHU: मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के हॉस्टल में पुलिस ने चलाया जांच अभियान, 5 कमरे सील, 7 हुए हैं अरेस्ट...

स्कॉर्पियो के धक्के से मृत साइकल सवार को बीएचयू छात्र बताकर अफवाह फैलाने और तोड़फोड़ करने वाले नामजद उपद्रवी छात्रों की तलाश में सोमवार को पुलिस के साथ प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने हॉस्टल में तलाशी ली.

BHU: मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों के हॉस्टल में पुलिस ने चलाया जांच अभियान, 5 कमरे सील, 7 हुए हैं अरेस्ट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्कॉर्पियो के धक्के से मृत साइकल सवार को बीएचयू छात्र बताकर अफवाह फैलाने और तोड़फोड़ करने वाले नामजद उपद्रवी छात्रों की तलाश में सोमवार को पुलिस के साथ प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने हॉस्टल में तलाशी ली. 

बता दें, शनिवार रात दुर्घटना के बाद कुलपति आवास में भी उपद्रवी छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की थी. मुख्यद्वार के साथ ही नरिया गेट बंद कर दिया था, जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. सोमवार को पुलिस ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ वीडियोग्राफी करवाते हुए एलबीएस और बिड़ला 'अ' हॉस्टल की तलाशी ली. जिसमें एलबीएस के दो और बिड़ला 'अ' के तीन कमरों को सील किया गया.

लंका पुलिस ने उपद्रव करने वाले सात आरोपियों को अरेस्ट कर रविवार को जेल भेजा. प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि बिड़ला छात्रावास के सूरज कुमार उरांव, ब्रोचा हॉस्टल के अमिया संकेत कुमार खुंटिया, ब्रोचा हास्टल के अभिषेक कुमार, ब्रोचा हास्टल के सम्भव कौशिक, बिड़ला ए हास्टल के  यशवर्धन राज, बिड़ला हास्टल के प्रत्युष कुमार और बिड़ला एस के सुदेश पासवान अरेस्ट किए जा चुके है, बाकि अन्य उपद्रवियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. इसके विरुद्ध लंका थाने में सहायक सुरक्षाधिकारी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 332, 353, 427, 323, 504, 506, 452, 283, 505 (1)(ख) व लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3/4 तथा धारा 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा दर्ज है.

संबंधित खबरें: BHU में दुर्घटना के बाद बवाल करने वाले छात्रों पर FIR दर्ज, जमकर मचाया था उत्पात...