BHU में दुर्घटना के बाद बवाल करने वाले छात्रों पर FIR दर्ज, जमकर मचाया था उत्पात...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के डालमिया छात्रावास के पास शनिवार की रात में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत होने के बाद बीएचयू के उग्र छात्रों ने जमकर बवाल काटा.

BHU में दुर्घटना के बाद बवाल करने वाले छात्रों पर FIR दर्ज, जमकर मचाया था उत्पात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के डालमिया छात्रावास के पास शनिवार की रात में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से साइकिल सवार की मौत होने के बाद बीएचयू के उग्र छात्रों ने जमकर बवाल काटा. घटना को लेकर सहायक आरक्षाधिकारी ने बवाल करने वाले 12 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

विश्वविद्यालय के सह सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने शुभम शुक्ला, संजय गांधी, अनुज राय, अंकित पाल, सूरज कुमार उमराव, दुर्गेश यादव, अमिया, संकेत कुमार, संभव कौशिक, अभिषेक कुमार, सुरेश कुमार पासवान, प्रत्यूष कुमार, यशवर्धन राज सहित 200 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 147, 148,149, 332, 353, 427, 323, 504, 506, 452, 283, 505 सहित सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 व 4 के अलावा आपराधिक कानून अधिनियम की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर कार्रवाई करने में लगी है. आरोपी छात्रों ने दुर्घटना के बाद यह अफवाह फैला दिया की दुर्घटना में विश्वविद्यालय के छात्र की मौत हुई है. इसके बाद सभी ने सुरक्षा कार्यालय पहुंचकर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए सुरक्षाकर्मियों से मारपीट गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद सिंहद्वार को बंद करने के साथ ही डॉक्टर गेट को भी जाम कर दिया था. घटना के देखते हुए रविवार को सिंहद्वार पर पीएसी तैनात की गई.

यह भी देखें: BHU कैंपस में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकल सवार को रौंदा, आक्रोशित छात्रों ने वाहन किया क्षतिग्रस्त, सिंहद्वार बंद कर प्रदर्शन जारी...