बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए उड़ाका दल के गठन की मांग...
बोर्ड परीक्षाओं के बीच चल रहे शादी के मौसम में हो रहे ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए सत्या फाउंडेशन ने उड़ाका दल के गठन की मांग की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश हेतु उड़ाका दल (Flying Squad) के गठन के लिए 'सत्या फाउण्डेशन' ने जिलाधिकारी से माँग की है. सत्या फाउंडेशन के सचिव ने इस बाबत जिलाधिकारी के चैंबर में ड्यूटी पर तैनात अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम प्रज्ञा सिंह को अपना ज्ञापन सौंपा. 'सत्या फाउण्डेशन' के प्रतिनिधिमंडल में प्रतिभा सिंह, हरविंदर सिंह आनंद और संस्था के संस्थापक सचिव चेतन उपाध्याय शामिल थे.
चेतन उपाध्याय ने कहा है कि बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह अति आवश्यक हो गया है कि शोर को रोकने के लिए उड़ाका दल का गठन किया जाए. जो रात 10 के बाद लाउडस्पीकर, आतिशबाजी, बैंड बाजा, निर्माण गतिविधि, पॉवरलूम, डीजे सहित शोर के स्रोतों को रंगे हाथ पकड़े और आन द स्पॉट पेनाल्टी, चालान और मुकदमा कायम करे. इस उड़ाका दल में प्रशासन, पुलिस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक-एक प्रतिनिधि को शामिल किया जाए. साथ ही इसी उड़ाका दल के माध्यम से दिन और शाम के समय चल रहे तेज शोर पर भी विधिक कार्रवाई को सुनिश्चित किया जाए.