भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बोले- परिवारिक बड़ी क्षति हुई...

देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को मणिकर्णिका घाट पहुंचकर अपनी भाभी नैनतारा सिंह (82) के  अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

भाभी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बोले- परिवारिक बड़ी क्षति हुई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को मणिकर्णिका घाट पहुंचकर अपनी भाभी नैनतारा सिंह (82) के  अंतिम संस्कार में शामिल हुए. रक्षामंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा कड़ी की गई थी. बता दें, की लंबे समय से बीमार चल रही रक्षामंत्री के भाभी का उपचार के दौरान रविवार दोपहर 1 बजे निधन हो गया था. सूचना मिलने के बाद रविवार देर रात रक्षामंत्री के वाराणसी आगमन का प्रोटोकॉल जिला प्रशासन को मिला था.

इस मौके पर भावुक रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की हम सबका सेवा-सत्कार करने वाली मेरी सगी भाभी के निधन से पारिवारिक बड़ी क्षति हुई है. उनके आकस्मिक निधन से काफी कष्ट पहुंचा है.


बता दें की चकिया क्षेत्र के भभौरा गांव निवासी राजनाथ सिंह के बड़े भाई काशीनाथ सिंह की पत्नी नैनतारा सिंह का इलाज अस्पताल में निधन हो गया.  भरौरा गांव निवासी व भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन भाई थे. जिसमें सूर्यनाथ सिंह सबसे बड़े थे जिनका बहुत पहले ही निधन हो चुका है और उनसे छोटे काशीनाथ सिंह हैं. जो अपने पैतृक गांव में ही रहकर किसानी और खेती का कार्य करते हैं और सबसे छोटे राजनाथ सिंह हैं जो कि वर्तमान में भारत सरकार में रक्षा मंत्री के पद पर तैनात हैं.