ज्ञानवापी प्रकरण में पोषणीयता मामले में सुनवाई टली, जाने क्या है वजह...

ज्ञानवापी  प्रकरण में पोषणीयता के खिलाफ निगरानी याचिका पर सोमवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में होने वाली सुनवाई एक बार फिर कंडोलेन्स के कारण टल गई। अधिवक्ता निधन के कारण अदालत में

ज्ञानवापी प्रकरण में पोषणीयता मामले में सुनवाई टली, जाने क्या है वजह...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी  प्रकरण में पोषणीयता के खिलाफ निगरानी याचिका पर सोमवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में होने वाली सुनवाई एक बार फिर कंडोलेन्स के कारण टल गई। अधिवक्ता निधन के कारण अदालत में कंडोलेन्स रहा। अब इस मामले में अगली सुनवाई 21 दिसंबर की तिथि नियत की है।

अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से पिछले दिनों लोवर कोर्ट के आदेश के खिलाफ सत्र न्यायालय में निगरानी अर्जी दाखिल की गई थी। आरोप है कि भगवान आदि विश्वेश्वर की ओर से विश्व वैदिक सनातन संघ की अतंरराष्ट्रीय महामंत्री किरन सिंह की दाखिल पोषणीय योग्य नहीं है। निगरानी याचिकाकर्ता ने कहा है कि उसने लोअर कोर्ट में वाद की पोषणीयता से सबंधित चुनौती वाली अर्जी सरसरी तौर से निरस्त कर दिया है, जो विधि के अनुसार सही नहीं है।