DM ने किया कई विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण, बोले शांति व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा...

बिजली कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने कई विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण किया.

DM ने किया कई विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण, बोले शांति व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने गुरुवार दोपहर दो बजे जनपद के कई विद्युत सब स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्युत सब स्टेशनों पर पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों की उपस्थिति का हाल जाना.

जिलाधिकारी सबसे पहले खण्ड-5 इमलिया घाट स्थित 33/11 के.वी विद्युत उपकेन्द्र पहुंचे. निरीक्षण में केवल पुलिसकर्मी मिले आपरेटर नहीं था. इसके बाद पन्नालाल पार्क सब स्टेशन पहुंचे यहां भी आपरेटर कोई नहीं मिला केवल सिक्योरिटी फोर्स तैनात मिली. नगरीय विद्युत वितरण खण्ड (द्वितीय) चौकाघाट वारणसी में भी यही स्थिति रही.

जिसके बाद जिलाधिकारी ने सिगरा स्थित त्रिनेत्र कमांड सेंटर पहुंचे जहां से सभी विद्युत स्टेशनों की मानिटरिंग की जा रही है. एडीएम (एफ/आर) ने बताया कि विद्युत सब स्टेशनों पर जिला प्रशासन द्वारा तैनात कर्मियों के उपस्थिति की जांच की जा रही है. सभी विद्युत सब स्टेशन पर पुलिस फोर्स तैनात है, किसी सब स्टेशन पर यदि कोई विद्युतकर्मी ड्यूटी पर है तो वहां तैनात फोर्स सब स्टेशन की सुरक्षा के साथ साथ उस विद्युत कर्मचारी की भी सुरक्षा करेगी. डीएम ने इस दौरान कहा की जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारीयों द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. शांति व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.