महाशिवरात्रि को लेकर जोन और सेक्टर में बांटा गया शहर, DCP काशी जोन बोले-सुरक्षा में कमी की कोई गुंजाइश नहीं...

महाशिवरात्रि को लेकर शहर में जोन और सेक्टर में बांटा गया है. डीसीपी काशी जोन ने कहा की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रहेगी और व्यवस्थाएं पुख्ता है.

महाशिवरात्रि को लेकर जोन और सेक्टर में बांटा गया शहर, DCP काशी जोन बोले-सुरक्षा में कमी की कोई गुंजाइश नहीं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि पर्व पर बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया की शहर को कुल पांच जोन ने विभाजित किया गया है. पांचों जोन में सेक्टर व्यवस्था लागू कर 11 सेक्टर और 24 सबसेक्टर में बांटकर फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

डीसीपी काशी जोन ने बताया की सशस्त्र बल, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स को सुरक्षा में तैनात किया गया है. सेक्टर की सुरक्षा डिप्टी एसपी के हवाले है और सबसेक्टर का प्रभारी निरीक्षक और सब इंस्पेक्टर को बनाया गया है. साथ ही गंगा में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. नाविकों को निर्देश दिए गए है की वह बिना सुरक्षा उपकरण के नौका संचालन न करें, साथ ही क्षमता से अधिक पर्यटकों को बैठाने पर भी कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया की गोदौलिया से विश्वनाथ मंदिर और मैदागिन से विश्वनाथ मंदिर तक किसी भी प्रकार के वाहन पर रोक रहेगा. कुछ ई-रिक्शा के प्रबंध किए गए है, जो वृद्धजनों और दिव्यांजनों के लिए है. उसका दुरुपयोग न हो इसके लिए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा के निर्देश पर होमगार्ड्स की ड्यूटी लगाई गई है. कहा की जोन के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 शिव बारात निकलती है जो पारंपरिक है, वह निर्धारित मार्ग से निकलेंगी. हर जुलूस के आगे-पीछे, दाहिने और बाएं पुलिस बल लगाई गई है.