हरिश्चंद्र महाविद्यालय: महापंचायत बुलाकर आंदोलन की छात्रों ने बनाई रणनीति, बोले चुनाव तिथि घोषित न हुई तो उतरेंगे सड़क पर...
हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्रों का आंदोलन निरंतर चल रहा है. छात्रों ने शुक्रवार को महापंचायत बुलाई और आगे के आंदोलन की रणनीति बनाई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कराने की मांग को लेकर परिवार में आंदोलनरत छात्रों ने शुक्रवार को महापंचायत बुलाई. इस दौरान महाविद्यालय के पूर्व छात्र और पूर्व छात्रसंघ के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में सभी ने भविष्य में आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई. छात्रों को विधानसभा चुनाव में शहर दक्षिणी से सपा प्रत्याशी रहे कामेश्वर दीक्षित उर्फ किशन का भी समर्थन मिला.
महापंचायत में पहुंचे हरिश्चंद्र महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमित यादव ने कहा की हमें विवश होकर महापंचायत बुलानी पड़ रही है. लगातार साथियों द्वारा आंदोलन के बाद चुनाव की तिथि महाविद्यालय घोषित नहीं कर रहा है. कुलपति और जिला प्रशासन के बहाने महाविद्यालय चुनाव होने से रोकना चाहता है. जिससे छात्र खुद को ठगा महसूस कर रहे है. कहा की महापंचायत में निर्णय लिया गया है, अब गोष्ठियां करके छात्रों और छात्रनेताओं को इकट्ठा किया जायेगा और छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की जाती है तो हम सड़को पर उतर कर आन्दोलन करने को बाध्य होंगे.
वहीं पूर्व छात्र राहुल मिश्र ने कहा की राजनीति की प्रथम सीढ़ी ही छात्रसंघ होती है. छात्रसंघ चुनाव को रोकने के लिए महाविद्यालय प्रशासन कुचेष्टा कर रहा है. महाविद्यालय, शासन और जिला प्रशासन यदि छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाता है तो भविष्य में हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी इन्ही की होगी.