जिला महिला चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, समस्याओं पर हुई चर्चा...

जिला महिला चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने शुक्रवार को शपथ ली.

जिला महिला चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीसंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, समस्याओं पर हुई चर्चा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजकीय महिला चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारयों को शुक्रवार को प्रभारी प्रमुख अधीक्षक राजकीय महिला चिकित्सालय अस्पताल डॉ. संजू वर्मा ने सेमिनार कक्ष में शपथ दिलाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र मेहता ने की. शपथ ग्रहण समारोह का संचालन कर्मचारी नेता श्री प्रमोद कुमार ने की.

मुख्य अतिथि डॉ० संजू वर्मा प्रभारी प्रमुख अधीक्षक एवं कंचनलता नर्सिंग अधीक्षिका तथा रवीन्द्र मेहता जिलाध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ को माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह संयुक्त रूप से माया देवी, चन्द्रभूषण, सरोज गिरी व रेखा कन्नौजिया ने दी. चन्द्रभूषण संरक्षक, मायादेवी अध्यक्ष, सरोज गिरी कार्यवाहक अध्यक्ष, प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष, रेखा कन्नौजिया मंत्री, रेखा देवी संयुक्त मंत्री, राजू सिंह कोषाध्यक्ष, काशी सिंह संगठन मंत्री तथा गीता देवी प्रचारमंत्री तथा कार्यसमिति सदस्यों ने शपथ ली.

मुन्नूलाल रावत प्रान्तीय मुख्य सलाहकार चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कर्मचारी आवासों की मरम्मत न होने से जीर्ण-शीर्ण होने, संघ भवन, वर्दी, प्रतिमाह वेतन स्लिप देने आदि समस्याओं के निस्तारण की मांग की.

समारोह में प्रमुख रूप से रेशम लाल, श्रीप्रकाश राज्य कर, सोनचन्द्र वाल्मीकी प्रान्तीय अध्यक्ष नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ, मनोज कुमार, संगीता गिरी अध्यक्ष आशा बहू कल्याण समिति, श्रवण कुमार भारती, शिवलखन पासवान, विजय यादव, शिवराम मास्टर, ओमप्रकाश वैरिहा, नन्दलाल, रविशंकर, विजयकुमार (बाबा) तथा मुराहू प्रसाद, सिचाई आदि विभागो के प्रतिनिधियों ने चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई दी.