Video : DCP ने कहा बकरीद पर प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, सेक्टर स्कीम के तहत रहेगी कड़ी सुरक्षा

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बुधवार को बताया की पीस कमेटी की बैठक कर जानकारी दी जा चुकी है की परंपरागत कुर्बानियां ही होंगी.

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीएम के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस ने बकरीद को लेकर तैयारियां कर ली है. डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बुधवार को बताया की पीस कमेटी की बैठक कर जानकारी दी जा चुकी है की परंपरागत कुर्बानियां ही होंगी.

प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी करने के प्रयास करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा की सड़क पर नमाज अदा नहीं होगी, मस्जिद और ईदगाह में ही नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं को बता दिया गया है.

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया की बकरीद पर जोन में सेक्टर स्कीम लागू किया गया है. जोन को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है. सेक्टर में एसीपी रैंक के अधिकारी रहेंगे. सेक्टर को सब-सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष रैंक के अधिकारी ड्यूटी देंगे. सभी ड्यूटियां गुरुवार सुबह 6 बजे से खड़ी हो जाएगी. जिसमें सिविल, आर्म्स, महिला और ट्रैफिक के जवान शामिल है. उन्होंने बताया की कुर्बानी स्थल और संवेदनशील नमाज पढ़ने वाले स्थानों पर फोटो और वीडियोग्राफी करवाई जायेगी.