क्राइम मीटिंग में डीसीपी का निर्देश- जमानत पर बाहर आए अपराधियों की हो निगरानी, बीट बुक अपडेट करवाने की बात दोहराई...

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने शनिवार की रात एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा सहित जोन के सभी एसीपी, थानेदार और जीआरपी प्रभारी संग मासिक अपराध समीक्षा बैठक की

क्राइम मीटिंग में डीसीपी का निर्देश- जमानत पर बाहर आए अपराधियों की हो निगरानी, बीट बुक अपडेट करवाने की बात दोहराई...

वाराणसी,भदैनी मिरर। डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने शनिवार की रात एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा सहित जोन के सभी एसीपी, थानेदार और जीआरपी प्रभारी संग मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. क्राइम मीटिंग में डीसीपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी जमानत पर बाहर आये अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनके ऊपर कड़ी सतर्क दृष्टि रखी जाए. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शस्त्र लाइसेंस सत्यापन और निरस्तीकरण के कार्य में तेजी लाने की बात कही. कहा कि मनबढ़ों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित हो.

डीसीपी ने कहा कि थानेदार यह सुनिश्चित कर लें की उनके क्षेत्र में चाइनीज मांझा की बिक्री किसी भी दशा में न हो. इसके साथ ही कहा कि माफियाओं व माफियाओं के सहयोगियों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए  संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही हो. अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही कराने हेतु भी निर्देशित किया.

डीसीपी ने सभी सहायक पुलिस आयुक्त तथा सभी थानेदारों को अपने बीटक्षेत्र में पकड़ बनाने के लिये

अधिनस्थ कर्मियों से बीट बुक तैयार करवाने और सभी की बीट बुक चेक करने की बात दोहराई. कहा कि सभी कर्मियों को अपने अपने बीटक्षेत्र के विवाद को चिन्हीकरण कर बीट लिखवाने के लिए निर्देशित करेगे.

डीसीपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के भूमि सम्बन्धी विवाद को चिन्हित कर लें तथा भूमि रजिस्टर को अपडेट करा लें. साथ ही विवाद वाले मामले में पर्याप्त निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए सभी को पाबंद

कराना सुनिश्चित करें.

क्राइम मीटिंग से पहले पुलिसकर्मियों का सम्मेलन किया गया. सम्मेलन में पुलिसकर्मियों को विनम्र रहने,
व्यवहार ठीक रखने, और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने को कहा गया तथा फिजिकल
फिटनेस के लिए प्रतिदिन योग करने के लिए बताया गया.