लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीसीपी ने की बैठक, बोले- तस्करों पर करें कठोर कार्रवाई...

डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने सभी एसीपी और थानेदारों संग आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने कार्यालय में बैठक की।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीसीपी ने की बैठक, बोले- तस्करों पर करें कठोर कार्रवाई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने सभी एसीपी और थानेदारों संग आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने कार्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अराजकतत्वों पर निगरानी तेज करने के निर्देश दिए. साथ ही थानेदारों को फूट पेट्रोलिंग कर क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

डीसीपी वरुणा जोन ने मातहतों को निर्देशित किया कि अपने- अपने थाने का चुनाव रजिस्टर का अवलोकन कर लें. क्षेत्र के सभी पोलिंग स्टेशन की स्थिति भी देख लें. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर अवैध शराब, मादक पदार्थ और अवैध शस्त्रों की तस्करी में संलिप्तता पाने जाने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हो. अपराधियों (हिस्ट्रीशीटर/जिला बदर) की चेकिंग कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो. 

डीसीपी ने समीक्षा बैठक में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं शरारती तत्वों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही शुरु करें. जनपद की सीमाओं से लगे बैरियरों पर वाहन चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाएं. मीटिंग में एडिशनल डीसीपी गोमती जोन/वरुणा जोन/अपराध, एसीपी सारनाथ, रोहनिया, कैण्ट तथा वरुणा जोन के सभी थाना प्रभारी व वरुणा और गोमती जोन के सभी चुनाव मुंशी मौजूद रहे.