चितईपुर के बाद बड़ालालपुर में खुला उमाप्रेम नेत्रालय की दूसरी शाखा, मंत्री अनिल राजभर ने किया उद्घाटन...

उमा नेत्रालय के दूसरी शाखा का उद्घाटन बड़ालालपुर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार गुप्ता को शुभकामना देते हुए कहा कि उम्मीद है कि आसपास की जरूरतमंद जनता को निःशुल्क परामर्श मिलेगा.

चितईपुर के बाद बड़ालालपुर में खुला उमाप्रेम नेत्रालय की दूसरी शाखा, मंत्री अनिल राजभर ने किया उद्घाटन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उमा नेत्रालय के दूसरी शाखा का उद्घाटन बड़ालालपुर में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार गुप्ता को शुभकामना देते हुए कहा कि उम्मीद है कि आसपास की जरूरतमंद जनता को निःशुल्क परामर्श मिलेगा. जिस बात को निदेशक ने स्वीकार करते हुए कहा कि हम जल्द "धर्मार्थ ओपीडी" शुरु करेंगे.

डॉ. अरुण कुमार गुप्ता (वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि हम पिछले 15 वर्षों से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा दे रहे है. हम अपने दक्ष चिकित्सकों और मॉडर्न मशीनों को लेकर खुद को जनपद में उच्चतम सुविधा का अस्पताल मानते है. हमने चितईपुर के बाद अब बड़ा लालपुर शाखा की भी शुरुआत की है. जिससे आसपास के लोग लाभान्वित हो सके. उन्होंने बताया जैसे शिक्षा और भोजन सबका अधिकार है, वैसे ही हम चिकित्सा का भी हो, इसके लिए जिन लोगों के पास पैसे की कमी है, वह हमारे धर्मार्थ ओपीडी में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाकर परामर्श और उपचार पा सकता है.

उद्घाटन में बड़ालालपुर के पार्षद ज्ञानचंद पटेल, फुलवारियां पार्षद मंजू कन्नोजिया के साथ-साथ शहर के चिकित्सक डॉ. कर्म राज सिंह, डॉ. पुष्पराज सिंह, डॉ. अभिषेक दीक्षित, डॉ. श्रवन यादव, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. एस के गुप्ता, तथा उमाप्रेम नेत्रालय की मैनेजिंग डायरेक्टर शालिनी गुप्ता व डॉक्टर साहब के माता-पिता उमकान्ति देवी व प्रेम चंद गुप्ता भी मौजूद थे.