यूट्यूब सब्सक्रिप्शन देने के नाम पर महिला से लाखों की साइबर ठगी, FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी...

सुदामापुर (भेलूपुर) निवासी एक महिला को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यूट्यूब सब्सक्रिप्शन देने के नाम पर महिला से लाखों की साइबर ठगी, FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सरकार द्वारा लगातार साइबर ठगी से बचने के सुझाव और जागरुक करने के प्रयास के बाबजूद लोग ठगी के शिकार हो रहे है. सुदामापुर निवासिनी एक महिला को ठगों ने निशाना बनाकर ₹1 लाख 60 हजार रुपए ठग लिए. पीड़िता ने सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर से शिकायत की जिनके आदेश के बाद भेलूपुर पुलिस ने शुक्रवार की भोर 4 बजे प्राथमिकी दर्ज की.

जानकारी के मुताबिक भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा सुदामापुर निवासी महिला गरिमा रुँगटा अग्रवाल को 14 फरवरी को उनके व्हाटसअप पर एक मैसेज आया कि यूट्यूब पर एक सब्सक्रिप्शन देने पर 50 रुपए मिलेगे. महिला ने लिंक क्लिक करके सब्सक्रिप्शन शुरू किया तो पहले उन्हे कुछ पैसे मिले. फिर महिला को लुभावने ऑफर देकर टास्क पूरा करने को कहा गया. जिसमें महिला ने अपने अलग अलग खातों से छह राउंड में कुल ₹ 1 लाख 60 हजार लगा दिए. जिसके बाद महिला को न तो ऑफर का लाभ मिले और न ही उसके पैसे वापस हुए. महिला को जब साइबर ठगी का एहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए. सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देश पर भेलूपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे ने बताया की आईपीसी की धारा 417 और 420 में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.