ASI टीम को रिपोर्ट सौंपने का कोर्ट ने बढ़ाया समय, दूसरी शिफ्ट में सर्वे जारी...

ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे का रिपोर्ट देने के लिए कोर्ट ने समय बढ़ा दिया है. उधर सुप्रीम कोर्ट से भी मुस्लिम पक्ष को झटका लगा है.

ASI टीम को रिपोर्ट सौंपने का कोर्ट ने बढ़ाया समय, दूसरी शिफ्ट में सर्वे जारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रयागराज हाईकोर्ट द्वारा ज्ञानवापी परिसर के पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) को सर्वे की मंजूरी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने कहा है की एएसआई ने भरोसा दिया है की हम ढांचे को किसी भी तरह नुकसान नहीं करेंगे. उधर जिला जज डाक्टर अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत ने चार अगस्त तक सर्वे रिपोर्ट देने का आदेश दिया था, जिसको लेकर शुक्रवार को सुनवाई हुई. कोर्ट में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने मुस्लिम पक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने और हाईकोर्ट में सुनवाई की बातें बताई और कहा की सर्वे चार घंटे होने के बाद ही रुक गया था, जो आज पुनः शुरु हुआ है. जिस पर कोर्ट ने एएसआई टीम को चार सप्ताह की मोहलत देते हुए सर्वे पूरा करने का हुक्म सुनाया है. इसके साथ ही अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में रिपोर्ट सौंपना होगा.

दूसरी शिफ्ट में जारी है सर्वे

जुमें की नमाज को लेकर दोपहर साढ़े बारह बजे से दोपहर दो बजे तक एएसआई सर्वे को नमाज के लिए रोक दिया गया था. जिसके बाद टीम पुनः सर्वे का काम करने पहुंच गई है. टीम में हिंदू पक्ष की वादिनी महिलाओं के साथ एएसआई टीम के साथ मौजूद है. सुबह से ही एएसआई सर्वे से मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट में मामला होने का हवाला देकर दूरी किया था.

अलर्ट पर खुफिया विभाग

ज्ञानवापी सर्वे को लेकर प्रदेश मुख्यालय भी नजर बनाए हुए है. जिला के सभी थानों और खुफिया एजेंसी को अलर्ट पर रहकर क्षेत्र में बने रहने का आदेश दिया गया है. क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने और छोटी-छोटी गतिविधियों पर नजर रखने के आदेश दिए गए है.