UP-STF और नारकोटिक्स टीम की बड़ी सफलता, शिवपुर में छापेमारी कर गुप्त लैब का भंडाफोड़ का 5 तस्करों को दबोचा...

यूपीएसटीएफ की वाराणसी इकाई  और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्यवाही में एक अंतराज्यीय सिंथेटिक ड्रग तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए गुप्त लैब का भंडाफोड़ किया है.

UP-STF और नारकोटिक्स टीम की बड़ी सफलता, शिवपुर में छापेमारी कर गुप्त लैब का भंडाफोड़ का 5 तस्करों को दबोचा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपीएसटीएफ की वाराणसी इकाई  और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त कार्यवाही में एक अंतराज्यीय सिंथेटिक ड्रग तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए गुप्त लैब का भंडाफोड़ किया है. शिवपुर इंद्रपुरी इन्क्लेव कादीपुर में एक मकान में छापेमारी कर टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर तैयार ड्रग और ड्रग तैयार करने के रसायन मिथाइल अमोनियम क्लोराइड , हाइड्रो क्लोरिक एसिड और उपकरण के अलावा एक 32 बोर की कंट्री मेड पिस्टल और 40 हजार रुपये की बरामदगी की गई है.

एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने शुक्रवार शाम तीन बजे बताया की गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुशील उपाध्याय निवासी सुरियावां जनपद भदोही, प्रमोद यादव निवासी महमदपुर पट्टी थाना बरसठी जनपद जौनपुर, अकरम चुन्नू खड्डे निवासी गरीब नवाज नगर कोकरी हागल मुम्बई, आनन्द तिवारी निवासी चौगड़ा थाना सुरियावां जनपद भदोही और  संदीप तिवारी निवासी पाली थाना बरसठी जनपद जौनपुर के रूप में हुई है.

एसटीएफ ने बताया की सूचना मिली थी की एक गुप्त लैब डालकर कृतिम रूप से सिंथेटिक ड्रग तैयार कर अपने एजेंटो के माध्यम से बम्बई और अहमदाबाद आदि शहरों में बड़ी मात्रा में भेज कर भारी अवैध लाभ कमाया जाता है. सिंथेटिक ड्रग की पहचान प्रथम दृष्टया मेफेड्रोन के रूप में हुई है। जिसे एम-कैट, व्हाइट मैजिक, म्यांऊ-म्यांऊ और बबल के नाम से भी जाना जाता है. कार्यवाही के लिए एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दे दिया है.