दशाश्वमेध जोनल कार्यालय का पीला कार्ड के लिए महीनों से दौड़ लगा रही महिला, लगाया गंभीर आरोप...

पीला कार्ड के लिए पिछले कई दिनों से दशाश्वमेध जोन का चक्कर काट रही नाजिया बेगम नाम की महिला ने कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए है.

दशाश्वमेध जोनल कार्यालय का पीला कार्ड के लिए महीनों से दौड़ लगा रही महिला, लगाया गंभीर आरोप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शासन के निर्देश पर कर्मचारी ही पानी फेर रहे है. पीला कार्ड के लिए पिछले कई दिनों से दशाश्वमेध जोन का चक्कर काट रही नाजिया बेगम नाम की महिला ने कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाए है. जोनल कार्यालय में कार्यरत धर्मेंद्र वर्मा पर ₹10 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा की पिछले 6 से 8 महीने से वह कार्यालय का दौड़ लगा रहीं है, और हर रोज टरकाया जाता है.


नाजिमा बेगम ने कहा की कर्मचारी धर्मेंद्र वर्मा द्वारा मेरे मकान का पीला कार्ड बनाने के लिए 10 हजार की मांग की थी. मुझे पता नहीं की कितने रुपए लगते है, धर्मेंद वर्मा को दो बार में 5-5 हजार रुपये दिए थे. उसमे बताया की मैंने नियमानुसार ₹ 300 का फीस जमा करके रजिस्ट्रेशन भी करवाया था. आरोप लगाया की जब भी वह पिला कार्ड के बारे में जानकारी लेने दशाश्वमेध जोन कार्यालय जाती है, उन्होंने आज-कल कहा कर टरकाया जाता है. 

 पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कि धर्मेंद्र वर्मा ने कहा था आप पैसे दे दीजिए, आपको घर बैठे पीला कार्ड मिल जाएगा. सूत्रों के मुताबिक यह धर्मेंद्र वर्मा पिछले चार सालों ने दशाश्वमेध जोन कार्यालय में ही तैनात है. वहीं, जब जोनल अधिकारी से वार्ता करने की कोशिश की गई तो उन्होंने प्रतिक्रिया देने से बचते नजर आए.