हाईवोल्टेज ड्रामा कर ट्रैफिक सिपाही से मारपीट करने वाले युवक-युवती का न्यायालय हुआ चालान, जाने क्यों शुरु हुआ विवाद...
सिगरा चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही से गाली-गलौज और मारपीट करने वाले बाइक सवार युवक-युवती का सिगरा पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय चालान कर दिया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही से गाली-गलौज और मारपीट करने वाले बाइक सवार युवक-युवती का सिगरा पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय चालान कर दिया. उसके पहले दोनों युवक और युवती हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. युवक से ज्यादा युवती उग्र रूप धारण करते हुए ट्रैफिक सिपाहियों को मारने के लिए ललकारती रही साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल चन्द्रजीत यादव ने सिगरा थाने में दिए तहरीर में बताया कि 1 फरवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह सिगरा चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान सोनिया की तरफ से एक केटीएम मोटरसाईकिल से एक व्यक्ति जो बिना हेलमेट लगाए आ रहा था, जिसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई थी उस मोटर साईकिल चालक का जब उसने बिना हेलमेट का फोटो खीचा तो नाराज होकर अपनी मोटर साईकिल रोककर हेड कांस्टेबल के साथ गाली-गुप्ता करने लगा. जब हेड कांस्टेबल ने मना किया तो वह और उग्र होते हुए हेड कांस्टेबल को मारने-पीटने लगा. उसके मारने पीटने से हेड कांस्टेबल को चोटें आयी है तथा वर्दी भी फाड़ दिया.
संबंधित खबर: सिगरा चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही और बाइक सवार युवक-युवती में हुआ हाईबोलटेज ड्रामा, थाने पहुंचे तो उतरा भूत...
हेड कांस्टेबल चन्द्रजीत यादव की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने आईपीसी की धारा 332, 353, 323, 427, 504, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. बाइक सवार युवक जैतपुरा के सारंग तालाब निवासी कुशाग्र मुक्ति और उसके साथ बाइक पर बैठी युवती का चालान कर दिया है.
चौराहे पर किया था हाई वोल्टेज ड्रामा
गुरुवार की शाम ट्रैफिक पुलिस और बाइक सवार युवक-युवती संग हुए नोकझोक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कहासुनी के बाद दो सिपाही युवक को पकड़कर कंट्रोल करने का प्रयास कर रहे है, जिसमें युवती घटना का वीडियो बनाते हुए सिपाहियों को मारने के लिए ललकार रही है. इतना ही नहीं युवती पुलिसकर्मी पर हाथ चलाते हुए भद्दी-भद्दी गालियां भी देती नजर आई थी. इस हाई-वोल्टेज ड्रामा को देखते हुए चौराहे पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.