ज्ञानवापी में सकुशल नमाज संपन्न, नमाजियों की रही भारी भीड़, ड्रोन से निगरानी...

ज्ञानवापी में शुक्रवार को सकुशल नमाज संपन्न हो गई है. इसके साथ ही अब तक शहर के विभिन्न मस्जिदों से भी नमाज पढ़कर नमाजी अपने घर को चले गए है.

ज्ञानवापी में सकुशल नमाज संपन्न, नमाजियों की रही भारी भीड़, ड्रोन से निगरानी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी स्थित व्यास जी तहखाने में हिंदुओं के पूजा का अधिकार मिलने के बाद शुक्रवार को भारी संख्या में नमाजी ज्ञानवापी पहुंचे. नमाजियों के ज्ञानवापी पहुंचने का सिलसिला दो घंटे पहले से ही शुरु हो गया. नमाजियों की संख्या इतनी बढ़ गई कि तैनात पुलिसकर्मियों को दूसरे मस्जिद जाने की सलाह देनी पड़ी. पुलिस प्रशासन ने ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों को छावनी में तब्दील कर दिया है. ज्ञानवापी में सकुशल नमाज संपन्न होने के बाद जब नमाजी बाहर निकल गए तब जिला प्रशासन ने सांस ली.

यह भी खबर: ज्ञानवापी: व्यासजी तहखाने में पूजा के खिलाफ हाईकोर्ट से भी मुस्लिम पक्ष को राहत नहीं, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश...

उधर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम भी पहुंचे. पुलिस कमिश्नर ने तैनात पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमारी पूरी नजर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में है. शहर में चारों तरफ मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस को गश्त पर लगाया गया है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है.

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ड्रोन की मदद से भी ज्ञानवापी के आसपास निगरानी रख रही है. सीआरपीएफ के जवान भी मुस्तैद है. कई क्षेत्रों में पीएसी भी लगाई गई है. दालमंडी, हड़हा सराय, नई सड़क पर लगातार पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है.