विश्व सुंदरी पुल से गंगा में कूदा विद्युत कर्मी, तलाश जारी...
विश्वसुंदरी पुल पर बाइक खड़ा करके संविदा पर कार्यरत विद्युतकर्मी गंगा में कूद गया है. जल पुलिस और एनडीआरएफ तालाश में जुटी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रामनगर थाना अंतर्गत विश्वसुंदरी पुल से गुरुवार की देर रात छलांग लगा दी। शुक्रवार की सुबह रामनगर और जल पुलिस ने गंगा में तलाश शुरू की। जानकारी के मुताबिक़, भेलूपुर निवासी विशाल कुमार पटेल (24) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बतौर संविदाकर्मी कार्यरत था। रात करीब आठ बजे वह घर से यह कहकर निकला कि ट्रांसफार्मर चढ़ाने साइट पर जा रहा है। रात 11 बजे तक भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होनें कार्यालय में फोन करके पता किया।
मालूम हुआ कि कोई ट्रांसफॉर्मर नहीं चढ़ रहा है और विशाल भी यहाँ नहीं आया।अनहोनी की आशंकावश परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन करते परिजन देर रात रामनगर विश्वसुंदरी पुल पर पहुंचे। उन्हें विशाल की बाइक पुल पर किनारे खड़ी मिली। विशाल के पुल से गंगा में कूदने की आशंका पर परिजन रामनगर थाने पहुँचे। रामनगर थाना प्रभारी भारत उपाध्याय टीम के साथ घटनास्थल पहुँचे रात में ही गंगा में खोज बिन चालू की सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला था।