खाड़ी देश शारजाह को भेजी गई 3000 किलोग्राम हरी मिर्च की खेप, जाने क्या बोले उद्यान विभाग के उप निदेशक...
वाराणसी के खाड़ी देश शारजाह को 3000 किलोग्राम हरी मिर्च की खेप भेजी गई. संगठन के लोगों का कहना है की खाड़ी देशों से हरी मिर्च के ऑर्डर बड़े पैमाने पर मिल रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद के टिकरी स्थित कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्योगिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से गुरुवार सुबह 11 बजे 3000 किलोग्राम हरी मिर्च की खेप खाड़ी देश शारजाह के लिए रवाना की गई. मिर्च की खेप लदे वाहन को उद्यान विभाग के उप निदेशक जयकिरण सिंह और संगठन के संरक्षक अनिल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उपनिदेशक जयकिरण सिंह ने कहा की कृषि के क्षेत्र में वाराणसी समेत आसपास के गांव में अच्छे कार्य हुए है. इन गावों से कृषि उत्पाद विदेश भेजे गए है. जिससे किसानों को अच्छी आय भी मिल रही है. वहीं संरक्षक अनिल सिंह ने कहा की खड़ी देशों में मिर्च की खपत ज्यादा है. आगे भी बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिल रहे है, इससे न केवल किसान बल्कि खेतों से मिर्च तोड़ने और पैकिंग करने वाली महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है.