पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन के सामने कूदकर सैलून संचालक ने दी जान...
पत्नी से विवाद के बाद कपसेठी स्टेशन के सामने काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के समाने कूदकर जान दे दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। कपसेठी स्टेशन पर काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के सामने कूदकर सैलून संचालक ने खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान मिले मोबाइल फोन और अन्य कागजात की मदद से परिजनों को सूचित किया. जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही घटना के पीछे पत्नी से विवाद कारण बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक रसूलहां धौकलगंज थाना कपसेठी निवासी हलचल शर्मा के चार पुत्र है. तीसरे नंबर का बेटा रवि शर्मा (27) धौकलगंज बाजार में ही सैलून चलाता था. बुधवार की रात परिवार में विवाद हुआ. जिसमें रवि शर्मा के छोटे भाई की पत्नी से कहासुनी के बीच रवि की पत्नी कूद पड़ी. जिसके बाद रवि ने अपनी पत्नी को मना किया. लेकिन देवरानी और जेठानी के बीच जमकर किचकिच हुआ. यह बात रवि को नागवार गुजरी और रवि ने अपनी पत्नी को डांटने-फटकारने लगा. इसी बीच विवाद रवि और उसकी पत्नी के बीच शुरु हो गया.
घटना के आक्रोशित रवि घर से किसी व्यक्ति के साथ बाइक पर निकला और कपसेठी स्टेशन जा पहुंचा. साथ निकला साथी कुछ समझ पाता तब तक गुजर रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के सामने रवि ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना स्टेशन मास्टर कौशल कुमार सिंह ने जीआरपी भदोही को दी. मौके पर पहुंची जीआरपी अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. रवि की पत्नी रिंकी शर्मा और बेटी दिव्या समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.