फर्जी रसीद काटकर अवैध तरीके से गृहकर वसूलने वाला चपरासी निलंबित, नगर आयुक्त की अफसरों को दो टूक...
फर्जी रसीद पर गृहकर वसूलने वाला चपरासी निलंबित हो गया है. इसकी कई दिनों से लगातार शिकायत नगर आयुक्त को मिल रही थी. नगर आयुक्त ने दो टूक शब्दों में कहा है की अवैध वसूली या भ्रष्टाचार बंद कर दें.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोतवाली जोन का चपरासी चंद्रकांत फर्जी रसीद काटकर जनता को बरगलाता है और पैसे की वसूली करता है, इसकी शिकायत नगर आयुक्त सिपू गिरि को मिली तो उन्होंने इंटरनल जांच बैठाई. जांच में आरोप सही साबित होने पर उन्होंने चपरासी चंद्रकांत को निलंबित कर दिया है.
नगर आयुक्त ने बताया की कोतवाली जोन में कार्यरत चंद्रकांत, चपरासी की आए दिन बहुत शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. वह भवन स्वामियों को धोखे में रखकर फर्जी रसीदे काटता था, शिकायतों की जांच की गई जिसमे इसका दोष सिद्ध पाया गया जिसे तत्काल निलंबित करते प्रकरण में जोनल अधिकारी वरूणपार को जांच अधिकारी नामित किया है. नगर आयुक्त सीपु गिरि ने बताया कि सभी लोग सचेत हो जाय, यदि किसी भी घोटाले में या भ्रष्टाचार में किसी की शिकायत प्राप्त होती है तो उसके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जायेगी.