निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट की ज्ञापन सौंपकर डीएम से शिकायत, जांच की मांग...
निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट और धनउगाही की शिकायत जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर की गई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट और धनउगाही की शिकायत जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर की गई है. डीएम की गैर-मौजूदगी में समाजसेवियों ने मुख्य राजस्व अधिकारी इंद्रभान तिवारी को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन समाजसेवियों द्वारा शुरु किए गए "मिशन दधीचि" के तहत सौंपी गई है.
समाजसेवियों ने ज्ञापन में कहा है की पॉपुलर हॉस्पिटल इस मामले में अव्वल है. इसके अलावा सहारा केयर क्लिनिक, ऋषि देव मेट्रो हॉस्पिटल एवं अन्य अस्पतालों की विशेष जांच की जानी चाहिए. मिशन दधीचि के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि निजी अस्पतालों द्वारा इलाज के नाम पर लूट एवं धन लुगाई की जा रही है. स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने वाली संस्था साधना फाउंडेशन के अध्यक्ष सौरभ मौर्या ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य की महानिदेशक डॉ. दीपा त्यागी को भी ज्ञापन दिया गया है.
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई है की क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट 2010 के तहत इलाज के नाम पर धन उगाही एवं लूट को रोकने के लिए विशेष जांच कराई जाए. मिशन दधीचि के प्रमुख संचालक एवं समाजसेवी अविनाश मिश्रा पप्पू ने बताया यदि जांच सही ढंग से नहीं होगी तो इन अस्पतालों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन के लिए भी हमलोग तैयार है. उन्होंने कहा की निजी अस्पतालों से पीड़ित व्यक्ति हमसे संपर्क कर सकता है. उक्त मौके पर मिशन दधीचि के कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से वेदांत कुमार, विनोद कुमार, शीतला प्रसाद कश्यप मौजूद रहे.