कमिश्नरेट पुलिस ने सांसद अतुल राय के जमीन को गैंगस्टर एक्ट में किया जब्त, बोर्ड लगाकर की उद्घोषणा...
जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय की संपत्ति को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने जब्तीकरण की कार्यवाही शुरु कर दी है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय की संपत्ति को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने जब्तीकरण की कार्यवाही शुरु कर दी है. वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस रविवार को सांसद अतुल राय के गांव गाजीपुर के भांवरकोल वीरपुर पहुंची और उनके वेशकीमती जमीन को जब्त किया.
पुलिस कमिश्नर ने बताया की यह कार्यवाही गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत हुई है. वाराणसी के राजस्व और पुलिस अधिकारियों की टीम भेजी गई थी जो जब्तीकरण कर वाहन नोटिस बोर्ड लगाई है. उन्होंने बताया की 23 अक्तूबर 2021 को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसके तहत यह कार्यवाही हुई है.
8 मामलों में दोषमुक्त तो एक मुदकमें में लगी है FR
पुलिस रिकार्ड में अब तक बीएसपी सांसद अतुल राय के ऊपर भी कुल 23 मुकदमें पंजीकृत हुए है. पहला मुकदमा कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2003 में दर्ज किया था, जिसमें वह दोषमुक्त हो गये है. ऐसे ही कुल आठ मामलों में अतुल राय को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है. जबकि, वर्ष 2018 में कैंट थाने में दर्ज एक मामलें में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट (FR) लगाया है. अतुल राय पर दर्ज 10 मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन है, जबकि लंका थाने में दर्ज रेप मामलें में अभी हाल ही में एमपी/एमएलए कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है. अतुल राय मंडुवाडीह थाने के हिस्ट्रीशीटर भी है.