नगर आयुक्त ने सुबह-सुबह कंपनी बाग का किया औचक निरीक्षण, चाय की चुस्की पर जनता संग किया संवाद...

नवागत नगर आयुक्त शिपू गिरी मंगलवार सुबह जनता से संवाद करने और निरीक्षण करने कंपनी बाग पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने जनता को आश्वस्त किया की आप समस्या के साथ समाधान बताए.

नगर आयुक्त ने सुबह-सुबह कंपनी बाग का किया औचक निरीक्षण, चाय की चुस्की पर जनता संग किया संवाद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के नवागत नगर आयुक्त शीपू गिरी मंगलवार सुबह-सुबह कोतवाली स्थित कम्पनी गार्डन का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. बिना किसी को बताए नगर आयुक्त पहुंचे और निरीक्षण के बाद टहल रहे लोगों से मुखातिब हुए. वह बगीचे में हुए कार्य सहित तालाब का जायजा लिया. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्की लेते हुए कहा की आप लोगों को जो भी समस्या है हमारे द्वार हमेशा के लिए खुले है. आप समस्याओं के साथ समाधान दे, ताकि कार्य करने में सहुलित हो. यह शहर आपका है, हम काम करने आए है, आपके सहयोग से ही हम कुछ कर पाएंगे.

विजय कपूर ने कहा की नगर आयुक्त कंपनी बाग में आए. उनका आना ही हमारे लिए सरपराइज था. विजय ने बताया की नगर आयुक्त ने कहा की समस्याओं के साथ आप समाधान बताए, इससे साफ जाहिर होता है की उनकी काम करने की इच्छा है. विजय ने बताया की हम लोगों से बात करने से पहले वह बगीचे का निरीक्षण कर चुके थे.

हम लोग एक-दो दिन में समस्याओं के साथ समाधान को लिखित तौर पर दे देंगे.