चाइनीज मांझा से बच्चा घायल, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश...
मकर संक्रांति के करीब आते ही धड़ल्ले से जानलेवा चाइनीज मांझा की बिक्री और इसका उपयोग किया जा रहा है
वाराणसी, भदैनी मिरर। मकर संक्रांति के करीब आते ही धड़ल्ले से जानलेवा चाइनीज मांझा की बिक्री और इसका उपयोग किया जा रहा है. सोमवार को सीर गोवर्धनपुर निवासी आशीष यादव का पुत्र अंश यादव (7) वर्ष घायल हो गया. जिसको मलदहिया स्थित निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार आशीष यादव अपनी पत्नी और बच्चे के साथ किसी डॉक्टर के यहाँ दवा लेने निकले थे. बच्चा बाइक पर आगे बैठा था तभी अचानक चौकाघाट ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझे की चपेट में आकर उसकी गर्दन कट गई. पास से गुजर रहे अधिवक्ता अजीत जायसवाल हादसा देख रुक गए और बच्चे को लेकर मलदहिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद वहाँ से बच्चे को ट्रामा सेंटर ले जाया गया.
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सख्त
चाइनीज मांझे से लगातार बढ़ रहे हादसे को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के. एजिलरसन ने विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सभी डीपीसी और एसीपी को चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है. शहर में बढ़ते हादसों को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने मकर संक्रांति तक छापेमारी के लिए विशेष दल का गठन किया है. एक हफ्ते के अंदर जिले में चाइनीज मांझे के दर्जनों लोग शिकार हो चुके हैं .