घर में घुसकर लूट करने वाले चार अरेस्ट, भैंस खुलवाने की बात कहकर खुलवाया था दरवाजा...
बड़ागांव पुलिस ने देवनाथपुर हरहुआ स्थित एक मकान में घुसकर असलहे के दम पर लूट करने वाले चार आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव पुलिस ने देवनाथपुर हरहुआ स्थित एक मकान में घुसकर असलहे के दम पर लूट करने वाले चार आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. चोरों के पास से आभूषण, मोबाइल, चोरी की 1 अपाचे मोटर साइकिल, 1 देशी तमंचा और 1 कारतूस बरामद किया गया. पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने प्रेसवार्ता कर चोरी के इस घटना का खुलासा किया.
28 दिसंबर को किया था चोरी
डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि बड़ागांव पुलिस ने 28 दिसंबर की रात को चोरी करने वाले चोरों को मुखबिर की सूचना पर कोईराजपुर रिंग रोड फेज 2 के पास से संर्विलांस टीम की सहायता से विनय सिंह (22वर्ष) निवासी दरछुट, थाना कन्धई, प्रतापगढ़, अजीत सिंह (21वर्ष) निवासी नरायनपुर, थाना कन्धई, प्रतापगढ़, निर्मला सिंह निवासिनी ग्राम नरायनपुर (लटियार), थाना कन्धई, प्रतापगढ़, तपस्वी सोनी (53वर्ष) निवासी ग्राम अमरगढ़, थाना आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़ गिरफ्तार किया गया. निर्मला सिंह के कहने पर ये चोरी हुई थी. ये चोरी निर्मला सिंह के दूर के रिश्तेदार के घर में किया गया. वृद्ध और उसके पोते को तमंचे के नोक पर रखकर सारी चोरी की और आज चोरी सामान को बेचने वाले थे तभी पकड़ लिया गया.
चोरों का प्लान हुआ फेल
पुलिस के पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि 28 दिसंबर को हम लोग व अपने अन्य दो साथी जितेन्द्र सिंह व अनूप सरोज के साथ मिलकर निर्मला सिंह के कहने पर लूट की घटना कारित किये थे. निर्मला सिंह द्वारा हम लोगो को बताया गया कि मेरे दूर के रिश्तेदार है जिनका घर देवनाथपुर हरहुआ में स्थित है. जो काफी वृद्ध हैं और अपने नाबालिक पोते के साथ रहते हैं, उनके पास काफी सोने चाँदी के जेवरात हैं. हम लोग लालच में आकर निर्मला सिंह के पुत्र जितेन्द्र के सहयोग से गेट खुलवाया और वृद्ध दम्पत्ति के पोते नैतिक को आवाज दिया कि तुम्हारी भैंस खूंटे से पगहा तोड़कर पास के खेत में चर रही है, नैतिक जैसे ही गेट खोला तो हम लोग घर मे घूसकर पोते व वृद्ध दम्पति को एक जगह बैठाकर गोली मारने की धमकी देते हुए घर के अन्दर एक बड़े बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे एक छोटे टीन बाक्स को निकाल लिए जिसमें सोने चाँदी के जेवरात व कुछ कागजात थे. जिसे लेकर हम लोग भाग गये. आज उसी माल को बेचने के लिए अमरगढ़ प्रतापगढ़ के रहने वाले तपस्वी सेठ बेचने के लिए जा रहे थे. मोटर साइकिल अपाचे के सम्बन्ध में चोरों ने बाताया कि इसको हम लोग ऊँचाहार रायबरेली से कुछ दिन पूर्व हमने चोरी की थी.
चोरी के ये सामान हुए बरामद
चोरों के पास से 01 लूट की मोबाइल,01 चांदी की पाजेब (पैजनी), 01 चांदी की करधनी, 01 सोने की मांग टीका, 01 मंगलसूत्र 06 सोने की गुडिया , 01 चैन की लाकेट, 01 जोडा कान का टप्स,01 टीन का बाक्स सहित जिसमें लूटे हुए जेवरात रखा था, 01 आधार कार्ड,01 चोरी की मोटर साइकिल अपाचे आरटीआर सफेद रंग 01 देशी तमन्चा, 01 जिन्दा कारतुस प्राप्त किया गया है.