सिर में गोली लगा सड़क किनारे मिला युवक का शव, पुलिस टीमें आशनाई मानकर कर रही जांच...

चंदौली पुलिस के लिए शुक्रवार का दिन तनावपूर्ण रहा. एक स्थान पर युवक का शव नाले में मिला तो दूसरा कंदवा थानाक्षेत्र में युवक का खून से लथपथ शव मिला.

सिर में गोली लगा सड़क किनारे मिला युवक का शव, पुलिस टीमें आशनाई मानकर कर रही जांच...

चंदौली, भदैनी मिरर। कंदवा थाना क्षेत्र के कंदवा-ककरैत मार्ग पर ओयरचक गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर सड़क पर एक 35 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव मिला. घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. वहीं दिनदहाड़े सड़क पर युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने देखा तो युवक के सिर में गोली लगने के भी निशान थे. जिससे यह साफ प्रतीत हुआ कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. घटनास्थल पर पुलिस के साथ सीओ रामवीर सिंह पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहीं मृतक की पहचान रोहतास बिहार के बरहगर गांव निवासी मुन्ना सिंह के रूप में हुई। घटना के बाद क्राइम ब्रांच के साथ थाने की पुलिस की टीमें गठित कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बरहगर गांव निवासी मुन्ना सिंह अपने एक साथी के साथ बिहार से गाजीपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन बीच रास्ते में ही चंदौली जनपद के कंदवा-ककरैत मार्ग पर उनका शव पाया गया, और उनके सिर में गोली लगी हुई थी। मृतक मुन्ना अपने घर पर ही रह कर खेती का कार्य करता था। उनके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। 

इस संबंध में सदर सीओ रामवीर सिंह ने बताया कि मृतक युवक के शव की शिनाख्त कई घंटे प्रयास के बाद किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आ पाएगी। वही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। संयुक्त रूप से एक टीम गठित कर पूछताछ के लिए बिहार भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रथमदृष्टया वजह आशनाई हो सकती है, हालांकि पुलिस सीडीआर खंगालने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी गहनता से पूछताछ कर रही है.  

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय