सर्विलांस टीम ने विभिन्न स्थानों से गायब हुए 65 मोबाइल फोन किया बरामद, एसपी के हाथों मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, टीम को SP ने दिया रिवार्ड...

पुलिस अधीक्षक चंदौली के साथ जनपद के विभिन्न स्थानों से गायब हुए 65 मोबाइल फोन को बरामद कर सौंपा. सर्विलांस टीम को एसपी चंदौली ने 10 हजार रुपए के रिवार्ड की घोषणा की है.

सर्विलांस टीम ने विभिन्न स्थानों से गायब हुए 65 मोबाइल फोन किया बरामद, एसपी के हाथों मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, टीम को SP ने दिया रिवार्ड...

चंदौली, भदैनी मिरर। एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सर्विलांस सेल की टीम ने जनपद में भिन्न-भिन्न स्थानों से पूर्व में गायब हुए मोबाइलों के संबंध में छानबीन के दौरान 65 मोबाइल बरामद किए। जिसके बाद सभी मोबाइल स्वामियों को बुलाकर खुद एसपी अंकुर अग्रवाल ने कार्यालय में लोगों का सौंपा। अपने अपने मोबाइल पात्र लोगों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने टीम को 10 हजार रुपए के रिवार्ड की घोषणा की है.

आपको बताते चलें कि जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों से पूर्व में खोई हुई स्मार्टफोन मोबाइल के संबंध में मोबाइल स्वामियों द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने सर्विलांस एवं पुलिस टीम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिस क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए खोई हुई 65 कीमती स्मार्टफोन जिसकी कीमत 10 लाख 55 हजार रुपए बताए गए हैैं। जिस को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। जिसके बाद बरामद की गई मोबाइल फोन को आवेदकों को एसपी अंकुर अग्रवाल ने कार्यालय परिसर में सौंपा। अपनी खोई हुई मोबाइल का कर लोगों के चेहरे खिल उठे। इसके लिए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सूरज सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सरोज, कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव, नीरज कुमार मिश्रा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय