#Breaking: छत्तीसगढ़ में हत्या कर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को कमिश्नरेट पुलिस ने अंधरापुल से दबोचा, जारी है पूछताछ...

छत्तीसगढ़ में सर्राफा कारोबारी सुरेंद्र कुमार सोनी की हत्या कर लूट मामले के चार संदिग्धों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की मदद से अंधरापुल से हिरासत में लिया है. पुलिस के इंटर स्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन में यह सफलता मिली है. वाराणसी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है.

#Breaking: छत्तीसगढ़ में हत्या कर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को कमिश्नरेट पुलिस ने अंधरापुल से दबोचा, जारी है पूछताछ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में गुरुवार को सर्राफा कारोबारी सुरेंद्र कुमार सोनी की हत्या कर लूट मामले के चार संदिग्धों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की मदद से अंधरापुल से हिरासत में लिया है. पुलिस के इंटर स्टेट ज्वाइंट ऑपरेशन में यह सफलता मिली है.

पुलिस कमिश्नर ने बताया की छत्तीसगढ़ पुलिस ने यूपी पुलिस के वाराणसी कमिश्नरेट में नियुक्त अधिकारियों से संपर्क कर मदद मांगी थी. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक संदिग्ध चार पहिया गाड़ी का नंबर शेयर किया. इस गाड़ी को काशी स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम की मदद से ट्रैक किया गया. वाराणसी और  छत्तीसगढ़ पुलिस ने जब घेराबंदी की तो बदमाश खुद को घिरा पाकर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने आवश्यक बाल इस्तेमाल करते हुए सभी चारों बदमाश और कार को कब्जे में लिया. चारों बदमाशों से थाना सिगरा पर पूछताछ चल रहा है. कमिश्नरेट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चारों बदमाशों से डिटेल्ड इंटेरोगेशन कर रहे है.