वाराणसी में घर के बाहर खड़ी महिला की चेन छीनी, घटना CCTV कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस...

कैंट के अर्दली बाजार सहित सरसौली में घर के बाहर खड़ी अधिवक्ता की पत्नी से बाइक सवार युवक ने पता पूछने के बहाने गले से चेन छीनकर भाग निकला. घटना की जानकारी होते ही मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन पहुंचे. घटना के संबंध में अधिवक्ता ने पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है.

वाराणसी में घर के बाहर खड़ी महिला की चेन छीनी, घटना CCTV कैमरे में कैद, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैंट के अर्दली बाजार सहित सरसौली में घर के बाहर खड़ी अधिवक्ता की पत्नी से बाइक सवार युवक ने पता पूछने के बहाने गले से चेन छीनकर भाग निकला. घटना की जानकारी होते ही मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन पहुंचे. घटना के संबंध में अधिवक्ता ने पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है.

जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता विनय सिंह का मकान अर्दली बाजार के सरसौली में है. अलसुबह करीब छह बजे वह मकान के लॉन में ब्रश कर रहे है, उनकी पत्नी इंद्रा सिंह गेट पर खड़ी थी. इसी दौरान बाइक से लाल टी-शर्ट पहना हुआ एक युवक आया. उसने किसी वीर बहादुर के मकान का पता पूछा. इंद्रा सिंह ने जानकारी न होने की बात कहकर जैसे ही पीछे मुड़ी, युवक झपट्टा मारकर चेन छिन ली. जिसके बाद इंद्रा सिंह ने शोर मचाया तो अधिवक्ता विनय सिंह ने युवक को दौड़ाया लेकिन वह भाग निकला.

विनय सिंह ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी. सूचना पर एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना पहुंचे. पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई थी. घटना की सूचना पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरलीधर सिंह समेत कई अधिवक्ता भी पहुंच गए और घटना के प्रति नाराजगी जताई.