CM के निर्देश का CP ने शुरु कराया पालन, पब्लिक से फीडबैक लेकर बोले शाम होते ही पेट्रोलिंग पर रहे अफसर, व्यापारियों से जाने उनकी अपील...
CP started following the instructions of the CM taking feedback from the public said that the officers were on patrolling in the eveningCM के निर्देश का CP ने शुरु कराया पालन, पब्लिक से फीडबैक लेकर बोले शाम होते ही पेट्रोलिंग पर रहे अफसर, व्यापारियों से जाने उनकी अपील...
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ लेने के बाद दो दिवसीय दौरे पर पिछले दिनों वाराणसी आए योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि शाम होते ही सभी अफसर पेट्रोलिंग पर रहें। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे और क्राइम का ग्राफ किसी भी दशा में बढ़ने न पाए। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश का पालन कराने के लिए पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश बुधवार की शाम अचानक काशी के हृदय और अतिव्यस्ततम इलाके मैदागिन पहुंचे तो हड़कम्प मच गया।
जनता से लिया फीडबैक
सीपी जैसे ही अपना सरकारी वाहन छोड़कर मैदागिन से गोदौलिया की ओर बढ़े एसीपी चेतगंज और एसीपी दशाश्वमेघ की टीम भी साथ चल पड़ी। इस दौरान सीपी रुक-रुककर जनता से फीडबैक लेते रहे। सर्राफा, दवा, साड़ी व्यापारियों से सीपी ने पूछा 'पुलिस ठीक काम तो कर रही'? किसी भी प्रकार की पुलिस की ओर से शिकायत तो नहीं? उन्होंने इस दौरान व्यापारियों से अनुरोध भी किया की सभी अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी लगवाएं, हमेशा उसके चालू दशा में रखें। मार्केट में यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
शाम होते ही सड़क पर उतरे अफसर
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने फुट पेट्रोलिंग के बाद साफ निर्देश दिया कि शाम होते ही अपने-अपने क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, बाजार या सार्वजनिक स्थल पर सभी एसीपी खुद पेट्रोलिंग करें। थानेदार और चौकी प्रभारी हर हाल में क्षेत्र के प्रबुद्ध जनता से संबंध स्थापित कर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए। उन्होंने कहा कि अब औचक पेट्रोलिंग की जांच अफसरों द्वारा और मेरे द्वारा खुद की जाएगी, जो भी कार्यक्षेत्र से गायब मिले या लापरवाह मिले तो विभागीय कार्रवाई झेलने को तैयार रहे।
सूचना मिलते ही ऑन रोड हो गए जिम्मेदार
सीपी ए. सतीश गणेश के फुट पेट्रोलिंग पर मैदागिन पहुंचने की जैसे ही सूचना पास हुई, काशी और वरुणा जोन के सभी थानेदार और चौकी प्रभारी के अलावा फैंटम दस्ता ऑनरोड हो गए। सभी एसीपी भी सड़क पर निकल गए और अपने-अपने क्षेत्र के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराने में जुट गए। सीपी के वापस लौट जाने की जानकारी मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।