अफवाहों की मॉनिटरिंग कर रही पुलिस, CP बोले लागू कर दिया गया धारा 144...

Police monitoring the rumours, CP said Section 144 has been implemented. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह पर कमिश्नरेट पुलिस ने पहरा बैठा दिया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

अफवाहों की मॉनिटरिंग कर रही पुलिस, CP बोले लागू कर दिया गया धारा 144...
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश

वाराणसी,भदैनी मिरर। इलेक्ट्रॉनिक वैलेट मशीन (EVM) को लेकर बनारस में हुए हंगामे को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी चाक-चौबंद कर दी है। ईबीएम बदलने की अफवाह पर मंगलवार की रात खराब हुए माहौल को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने बाहर से भी फोर्स मंगवा लिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने  मतगणना की तैयारी अपने सामने करवा रहे है।

कमिश्नरेट में लागू हुआ 144

पुलिस कमिश्नर ने 'भदैनी मिरर' से कहा है कि शहर में धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दिया गया है। बाहर में मिले फोर्स के अलावा थाने स्तर पर भी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की ड्यूटी बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जनता अफवाह पर ध्यान न दें। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को भी सतर्क दृष्टि रखते हुए तैनात किया गया है। उन्होने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी तेज कर दी है, हर अफवाह से निपटने के लिए तैयार है।

डीएम ने कसें मातहतों के पेंच

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश की अध्यक्षता में पहाड़िया मंडी में बैठक की। इस दौरान डीएम ने कहा कि हर हाल में प्रतिबंधित लोग मतगणना के दौरान न घुस पाए। मतगणना कर्मचारी किस भी प्रकार की कोई ढिलाई न कर पाए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ, माचिस, शस्त्र और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूरी तरह से प्रतिबंधित है।