महिलाओं पर गन्दी नजर रखने वालों के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ, बोलीं स्वाहा हो ऐसी मानसिकता...
Wisdom-purification yagya against those who keep dirty eyes on women, said that such a mentality should be selfish. महिलाओं पर गंदी नजर रखने वालों के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का हुआ आयोजन.
वाराणसी,भदैनी मिरर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुधवार सुबह शक्ति टीम की ओर से बुद्धि-शुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया गया। महिलाओं ने अस्सी घाट पर बने हवन कुंड में आहुति डालते हुए कहा ऐसी मानसिकता का 'स्वाहा' हो। एक तरह महिला सम्मान की बातें करते है जबकि दूसरी ओर महिलाओं पर फिबत्तियाँ कसते है।
साल भर होता है मानसिक ही नही शारीरिक शोषण
शक्ति टीम की बीना सिंह ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की बातें तो खूब होती है और उनको सम्मानित भी किया जाता है, मगर पूरे साल उनके साथ मानसिक ही नहीं शारीरिक शोषण भी होता है। अपनी बेटी की उम्र के बच्चियों को कुछ गंदे मानसिकता वाले लोग गंदी और भद्दी फब्तियां कसते हैं मासूम बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं शारीरिक शोषण की शिकार हो रही है।
केवल शारीरिक बलात्कार ही नही होता
टीम की सीमा चौधरी ने कहा कि कौन कहता है कि बलात्कार सिर्फ शारीरिक होता है एक महिला होने के नाते हम तो यही कहेंगे कि बलात्कार मानसिक भी होता है। किसी के शरीर को आहत कर देना सिर्फ बलात्कार नहीं होता अपनी नजरों से एक महिला की आबरू पर गंदी नजर डालना भी बलात्कार होता है। कुछ लोगों का कहना है कि महिलाओं के कपड़े आजकल बलात्कार के कारण है तो उन लोगों से मैं पूछना चाहती हूं कि जो लोग दुपट्टे के ऊपर इस कदर नजर गड़ा कर देखते हैं की उसके दुपट्टे को चीरते हुए उनकी गंदी नजर उसके आत्मा तक पहुंच जाती है। महिलाओं को एक दिन का सम्मान नहीं चाहिए उनको देवी स्वरूप मत पूजिए बस उनको सम्मान के साथ समाज में सर उठाकर रहने दीजिए।
इस दौरान कुसुम विश्वकर्मा, रीता सिंह, मीना मुखर्जी, काजोल मुखर्जी, नेहा, संगीता शर्मा, तारा यादव, रेखा विश्वकर्मा, आशा सेठ, ऐश्वर्या जायसवाल, आराध्या सेठ, वैष्णवी सेठ, रूपाली देव, नमिता विश्वास, मुक्ता, संगीता चक्रवर्ती ,हुस्ना, गुड़िया, सहित आदि महिलाएं सम्मिलित हुई।