CP ने किया आंकिक विभाग का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को मिलेगी छोटी-छोटी समस्याओं से निजात...

CP inspected the numerical department policemen will get rid of small problemsCP ने किया आंकिक विभाग का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को मिलेगी छोटी-छोटी समस्याओं से निजात...

CP ने किया आंकिक विभाग का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों को मिलेगी छोटी-छोटी समस्याओं से निजात...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार की सुबह अचानक पुलिस कार्यालय के आंकिक शाखा का निरीक्षण किया। सीपी को अचानक कार्यालय में देखकर पुलिसकर्मी सन्न रह गए। इस दौरान सीपी ने ऑडिट आपत्ति की सूची देखने के साथ ही पुलिसकर्मियों के यात्रा भत्ता (TA) और महंगाई भत्ता (DA) के भुगतान की लंबित सूची का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान थोड़ी सफाई में कमी मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने साफ सफाई की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए।

 पुलिस कमिश्नर ने भदैनी मिरर से बताया कि पुलिसकर्मियों के जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) पासबुक को नियमित रूप से सभी कर्मियों को दिखाने, वार्षिक इन्क्रीमेंट को समय से लगाये जाने को कहा गया है। यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता का भुगतान समय से करने के निर्देश दिया गया। ऑडिट आपत्ति का निस्तारण समय से किए जाने और प्राइवेट फंड्स का मासिक स्टेटमेंट तैयार करने के आदेश दिए गए है। यह आदेश दिया गया है कि राजपत्रित अधिकारी प्रत्येक माह इस शाखा का निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है पुलिस परिवार के साथियों को विभाग की ओर से छोटी-छोटी समस्याओं का सामना न करना पड़े।