Covid की तीसरी लहर से युवक की पहली मौत, 624 मिले नए मरीज, डेढ़ प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती...

In the third wave of Covid, the first death of a young man from Covid, 624 new patients were found, only one and a half percent people were admitted to the hospital. तीसरी लहर में कोरोना से पहली मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग पहले की अपेक्षा ज्यादा सतर्क हो गया है।

Covid की तीसरी लहर से युवक की पहली मौत, 624 मिले नए मरीज, डेढ़ प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 16,142 नये मामले आये है। पिछले 24 घण्टों में 17,600 लोग ठीक हुए है। इस वक्त प्रदेश में कोरोना के कुल 95,866 एक्टिव मामले है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अमित मोहन ने बताया कि लगभग 1.5 प्रतिशत लोग ही अस्पताल में भर्ती है। 

शक्रवार को जिला वाराणसी की जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार तीसरी लहर में बड़ागाँव के रहने वाले 28 वर्षीय युवक की पहली मौत कोरोना संक्रमण से हुई है, वह बीएचयू में भर्ती था। इस युवक की एसएसएल बीएचयू कोविड वार्ड में मृत्यु हुई है। 16 जनवरी 2022 को ट्रामा सेंटर में युवक भर्ती हुआ था 19 तारीख को पॉजिटिव होने के कारण कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया जहां पर आज मृत्यु हो गई।

7305 मरीजों के सैम्पल जांच में 624 मरीज संक्रमित पाये गये है। पॉजिटिविटी रेट 8.54 रही। होम आईशोलेशन में 610 जबकि अस्पताल से 1 मरीज स्वस्थ हुआ, यानि 611 मरीज शुक्रवार को कोरोना से जंग जीत लिए। रिकवरी रेट वाराणसी की 52.19 रही। अब जनपद में एक्टिव केस 3881 है।