बनारस में मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस का हुआ स्वागत, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर...

Voter Awareness Express welcomed in Banaras emphasis on increasing voting percentageबनारस में मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस का हुआ स्वागत, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर...

बनारस में मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस का हुआ स्वागत, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी सहित पूर्वांचल में सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को मतदान होगा। लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान प्रतिशत बढाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रयास शुरु कर दिए है। दूसरी ओर प्रत्येक जनपद में स्वीप ने भी विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम चालू कर 18 वर्ष पूरा कर चुके लोगों को मतदाता बनने को प्रेरित कर रहे है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रवाना की गई मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस  शुक्रवार को वाराणसी पहुंची। जहां एक्सप्रेस का स्वागत यूपी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया। जहां विभिन्न जागरूकता गीत स्लोगन के साथ नारे लगाकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके बाद विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी स्वीप एवं स्वीप आइकॉन अंतरराष्ट्रीय एथलिट नीलू मिश्रा, सहायक उप जिला निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर उपाध्याय, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय ने झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों को रवाना किया। 

मतदाता एक्सप्रेस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर पहुंचने पर राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत किया गया। बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर पर मतदाता एक्सप्रेस का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक सोनकर, डॉ एस पी सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने किया। इस अवसर पर छात्र रतिकेश पूर्णोदय ने मतदाता जागरूकता पर स्वरचित गीत की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के अंत में  जनसमुदाय को मतदान में जाति, धर्म, संप्रदाय, भाषा या अन्य प्रलोभन से ऊपर उठकर मतदान करने का संकल्प दिलाया ।
 
मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस संस्कृत यूनिवर्सिटी, डिग्री कॉलेज, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर इंटर कॉलेज से होते हुए जौनपुर के लिए रवाना हो गई ।