अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के सदस्यों संग CP ने की बैठक, कहा कानून हाथ में लेने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई...
आगामी महीनों में पड़ने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के सदस्यों संग बैठक की. स्पष्ट किया की कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय पर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं संग बैठक की। इस दौरान अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद में अपील के बाबजूद नमाजियों की भीड़ को लेकर भी सीपी ने चर्चा की।
पुलिस कमिश्नर ने कहा की कोर्ट के आदेश का सभी को पालन करना चाहिए। शहर में अमन-चैन बना रहे इसके लिए हम मुस्तैद है। बैठक में अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी, ज्वाइंट सेक्रेटरी एमएस यासीन और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
सीपी ने कहा की आने वाले महीनों में त्यौहार और मेले है। मुहर्रम और सावन शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए सभी को अपने कौम के लोगों से अपील की जानी चाहिए। उन्होंने साफ स्पष्ट किया की आप सभी अपील करें कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाहों को फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।