2 दिवसीय दौरे पर काशी में CM: बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन, मॉरीशस के PM से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता...

CM in Kashi on 2 day tour Worshiped Baba Vishwanath2 दिवसीय दौरे पर काशी में CM: बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन, मॉरीशस के PM से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता...

2 दिवसीय दौरे पर काशी में CM: बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन-पूजन, मॉरीशस के PM से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता...

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गुरुवार की रात अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से सीएम का काफिला सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। बाबा के श्रृंगार भोग आरती के दौरान पहुंचे मुख्यमंत्री ने बाबा के गर्भगृह के उत्तरी गेट पर बैठकर बाबा का दर्शन पूजन किया और लोक कल्याण की कामना की। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने सीएम को मंदिर की व्यवस्था की जानकारी दी।

इसके साथ ही मुख्यकार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गर्मी में श्रद्धालुओं के लिए की गई पेयजल और टेंट की व्यवस्था के बारे में सीएम को बताया। 

उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए रवाना हो गए। विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद रिंग रोड के लिए सीएम योगी निकले।निर्माणाधीन रिंग रोड फेज 2 का निरीक्षण किया। चिरईगांव स्थित सन्धहा पर बने रहे रिंग रोड का निरिक्षण किया निर्माण कार्य को मार्च 2023 तक पूरा करने का निर्देश दिया। प्रजेंटेशन के माध्यम से निर्माण कार्य परखा।

सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। शुक्रवार की सुबह मॉरीशस के प्रधानमंत्री संग बैठक करेंगे। बताते चले कि मॉरीशस पीएम यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे, जिसमें दोनो देशों के सांस्कृतिक आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर वार्ता होगी। इस दौरान मंत्री रविन्द्र जायसवाल, श्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।