5 थानेदारों को वार्निंग जारी: 3 थानों का हुआ औचक निरीक्षण, पिछले 5 सालों में दर्ज मुकदमों की बनाई जा रही सूची...
Warning issued to 5 police stations. surprise inspection of 3 police stations, list of cases registered in last 5 years is being prepared. पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने 5 थानेदारों को वार्निंग जारी किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट के सभी थानों में दर्ज महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान सीपी ने बाल अपराधों में गिरफ्तारी न होने से खफा हो गए। लगे हाथ सीपी ने सभी उच्चाधिकारियों को फोन कर नाराजगी दर्ज कराई। समीक्षा के दौरान जैतपुरा, कैंट, शिवपुर चौक व मंडुवाडीह थानेदारों की लापरवाई पर उन्होंने वार्निंग लेटर इश्यू कर दिया है। उन्होने कहा कि महिला एवं बाल लैंगिक शोषण के अपराधों के वांछित के गिरफ्तारी में ढिलाई बरतने वाले थाना प्रभारियों को चेतावनी निर्गत की गई है।
3 थानों की एडिशनल डीसीपी ने किया औचक निरीक्षण
महिला अपराध सम्बन्धी शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं पंजीकृत अभियोगों के प्रभावी निस्तारण के लिए कमिश्नरेट वाराणसी के 3 थानों कैण्ट, सिगरा व चेतगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क ड्यूटी पर नियुक्त महिलाओं से हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाले शिकायती पत्रों और लम्बित शिकायती पत्रों की समीक्षा की गयी।
महिला हेल्प डेस्क निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क कर्मी मौजूद मिलीं तथा महिला हेल्प डेस्क कक्ष में कम्प्यूटर और सीसीटीवी कैमरा सुचारु रुप से कार्य कर रहा है। सभी पत्रों का डेटा कम्प्यूटर में फीड किया जाता है तथा प्रार्थना पत्रों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है तथा नियमानुसार फीड बैक लिया जा रहा है।
कैंट, सिगरा और चेतगंज में क्रमशः 53, 65 और 28 शिकायतें मिली
महिला हेल्प डेस्क पर दिनांक 1 जनवरी 2022 से अब तक कुल 53 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 51 का निस्तारण किया जा चुका है, 2 प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही शेष है, 7 में अभियोग पंजीकृत हुए हैं, 11 मे निरोधात्मक कार्यवाही तथा 10 में सुलह समझौता व शेष 23 में अन्य कार्यवाही की गयी है। पिछले 20 दिनों में महिला सम्बन्धी अपराधों में 1 अभियुक्त वाँछित था जिसकी गिरफ्तारी की जा चुकी है। थाना सिगरा महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण से पाया गया कि अब तक कुल 65 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये हैं सभी का निस्तारण किया जा चुका है,15 में अभियोग पंजीकृत हुये हैं,11 मे निरोधात्मक कार्यवाही 10 में सुलह समझौता व शेष 23 में अन्य कार्यवाही की गयी है। थाना सारनाथ महिला हेल्प डेस्क के निरीक्षण में पाया गया कि अब तक कुल 28 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये हैं जिनमें से 16 में अभियोग पंजीकृत हुये हैं, 4 मे निरोधात्मक कार्यवाही तथा 8 में सुलह समझौता व शेष कार्यवाही शून्य है।
5 सालों में दर्ज मुकदमें का बनेगा ब्यौरा
निरिक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध व मुख्यालय ममता रानी ने हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पिछले 5 वर्षों में दर्ज महिला संबंधी अपराधों की सूची तैयार करते हुए प्रत्येक सप्ताह 4 वादी मुक़दमबाथव वादिनी के परिजनों से वार्ता कर अभियुक्तों के बारे में जानकारी लें और उनके फीडबैक प्राप्त करें।