प्रधानमंत्री के काशी आगमन से पहले सीएम योगी पहुंचे वाराणसी, लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को पहली बार 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को पहली बार 1 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज पीएम के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने मेहंदीगंज स्थित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही संबंधितों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद सीएम सर्किट हाउस जाएंगे, जहां अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.बता दें कि पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. पीएम वाराणसी दौरे में किसी प्रकार की कोई खामी न रह जाए, इसलिए स्थानीय प्रशासन और पार्टी पदाधिकारी जुटे हुए हैं.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद भी वाराणसी पहुंचे थे, उन्होंने भी पीएम मोदी के काशी आगमन की तैयारियों को परखा और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिया.