काशी 70 वर्षों तक उपेक्षा का दंश झेलती रही, पिछले 10 वर्षों में PM मोदी ने बदली वाराणसी की काया- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी लोकसभा के सेवापुरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ काशी की भी तकदीर बदल दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वाराणसी लोकसभा के सेवापुरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ काशी की भी तकदीर बदल दी है. कांग्रेस के समय में यहां आतंकी घटनाएं घटित होती थीं. पूछने पर कांग्रेस बेशर्मी से कहती थी कि आतंकी सीमा पार के हैं, जबकि आज देश में कहीं पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान पहले ही सफाई देने लगता है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही हो पाया है
इस दौरान सीएम योगी नो लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिकार्ड तोड़ मतों से विजयी बनाने की अपील की. साथ ही कहा, आज काशी का मंत्र पूरे देश में गूंज रहा है, काशी ने ही फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया. आज जो काशी सोचती है वही पूरा देश सोचता है. अत्यंत प्राचीन शहरों में शुमार काशी 70 वर्षों तक उपेक्षा का दंश झेलती रही. वहीं पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी की काया बदल गयी है. आज काशी का पुराना वैभव लौट आया है. यहां के घाटों पर 24 घंटे उत्सव का माहौल रहता है, जबकि पहले इनका अस्तित्व खत्म कर दिया गया था.
सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में माफियाओं ने बीजेपी के विधायक कृष्णानंद राय, उमेश पाल, राजू पाल और रमेश पटेल की हत्या कर दी. वहीं हमने इन माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया है। यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है। कांग्रेस तो सिर्फ देश की भावना के साथ खिलवाड़ करती आयी है. अब यह अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण में सेंध लगाकर मुसलमानों को देना चाहते हैं, जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पावरफुल हुआ है. देश में जहां वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा है। वहीं काशी में देश के सबसे बड़े रोपवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यह वर्ष के अंत तक कैंट स्टेशन से बाबा विश्वनाथ धाम के लिये शुरू हो जाएगा। इसके जरिये प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालु काशी की यात्रा कर सकेंगे. आज काशी वर्ल्ड क्लास हाईवे, रेलवे और इंटरनेशनल एयरपोर्ट जुड़ चुका है। वॉटरवे भी वाराणसी से हल्दिया के बीच में शुरू हो गया है.
सीएम योगी ने कहा कि 10 वर्ष पहले जो सपना काशी ने देखा था, आज वह हकीकत बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के अस्सी घाट से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. आज काशी के घाट जगमगाते हुए दिखाई देते हैं. पहले काशी में अगर कोई कैंसर से पीड़ित होता था तो उसे मुंबई जाना पड़ता था. वहीं आज मुंबई का टाटा सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल यहीं आ चुका है. सीएम योगी ने कहा कि जहां काशी विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर माफियाओं की राम नाम सत्य की यात्रा निकल रही. आज पूर्वांचल सहित पूरा प्रदेश माफिया मुक्त हुआ है.