कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन का द्विवर्षीय चुनाव संपन्न, सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए पदाधिकारी...
कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन वाराणसी के प्रत्याशियों के नामांकन का जांच हुआ, जिसमें सभी पदों पर जितने पद हैं उतना ही नामांकन दाखिल हुआ इसलिए चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी
वाराणसी,भदैनी मिरर। कलेक्ट्रेट राजस्व बार एसोसिएशन वाराणसी के प्रत्याशियों के नामांकन का जांच हुआ, जिसमें सभी पदों पर जितने पद हैं उतना ही नामांकन दाखिल हुआ इसलिए चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी. नामांकन की जांच हेतु जिसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए, लिहाजा बार एसोसिएशन के चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित कर दिए गए. यह जानकारी चुनाव अधिकारी चेग्वेवारा रघुवंशी "गुड्डू" और सहायक चुनाव अधिकारी अनीष राय (भोलू) ने दी.
अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह, महामंत्री पद पर डॉ जितेंद्र कुमार तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह (साजन), उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक दो पदों पर पंकज कुमार सिंह और गुरु प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से कम एक पद पर विजय कुमार उपाध्याय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर तिवारी, सहायक सचिव प्रशासन अनित कुमार, कोषाध्यक्ष प्रियंक पारिख, पुस्तकालय सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, आय-व्यय निरीक्षक चंद्रकेश सिंह, सदस्य प्रबंध समिति पद पर प्रभात कुमार सिंह मिंटू, सत्येंद्र कुमार यादव, विमल कुमार सिंह, आनंद कुमार कुशवाहा, अनुज कुमार मौर्य, संजय कुमार चौबे, परवेज अख्तर शानू, सुनील चौहान, पीके पांडेय, अखिलेश तिवारी और अशोक बरनवाल निर्वाचित हुए. मनोनित सदस्य पद पर अमित तिवारी, उदयनाथ शर्मा और रंजन मिश्रा नवनिर्वाचित हुए.