PM का प्रणाम लेकर घर-घर पहुंच रहे BJP कार्यकर्ता, वॉलेंटियर्स ने संभाला सोशल मीडिया पर मोर्चा...

BJP workers reaching door to door after saluting PM. Volunteers took the lead on social media. बूथ सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक दे रहे हैं. प्रधानमंत्री का प्रणाम पहुंचाने के साथ ही उनका हालचाल ले रहे हैं और पार्टी के पक्ष में वोट करने.

PM का प्रणाम लेकर घर-घर पहुंच रहे BJP कार्यकर्ता, वॉलेंटियर्स ने संभाला सोशल मीडिया पर मोर्चा...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तस्वीर।

वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस में पिछले दिनों बूथ अध्यक्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील 'उनके प्रणाम को काशी के घर - घर पहुचाए' को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी है। कार्यकर्ता पीएम के प्रणाम को लेकर घर-घर दस्तक दे रहे है, साथ ही पार्टी के कामों की सराहना भी कर रहे है। 

खूब वायरल हो रहा वीडियो

 पीएम के इस अपील को सोशल मीडिया के वॉलेंटियर्स ने वीडियो के माध्यम से वायरल किया, जिसका परिणाम यह दिखा की बनारस में जिसको देखो उसके व्हाट्सएप्प और फेसबुक पर यह वीडियो दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी के प्रणाम को घर-घर पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की टोलियां भी बनाई गई हैं। काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव की अगुवाई में महानगर व जिला की टीमें कार्य कर रहीं हैं। प्रतिदिन कार्य की रिपोर्ट सोशल मीडिया सेल तक पहुंच रही है।                                               

मिल रहा जनता का प्रेम

पीएम का प्रणाम मिलते ही जनता भी गदगद है। बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश सह संयोजक शशि कुमार ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के वक्त कार्यकर्ताओं से कहा था कि वे काशी की जनता से मिले और घर घर जाकर पीएम मोदी का प्रणाम पहुंचाएं। इसलिए हमलोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को पीएम का संदेश पहंचाने का कार्य शुरु कर दिया है। ऐसे ही अन्य मंडलों की भी हकीकत जानने के लिए प्रदेश अध्यक्ष ने योजना बनाई है।
 जनसंपर्क के दौरान सोशल मीडिया प्रमुख अंकित सिंह चंदेल, शशि कुमार सह - सोशल मीडिया प्रमुख, काशी क्षेत्र आईटी प्रमुख विजय गुप्ता, काशी क्षेत्र सोशल मीडिया प्रमुख कुंवर पुष्पेंद्र , काशी क्षेत्र के  आईटी सोशल मीडिया (सदस्य)  प्रदीप कुमार ,सिदार्थ जायसवाल समेत सभी क्षेत्रों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।