BHU के APRO को बीफ मामले में स्पष्टीकरण देने पर मिली धमकी, फोनकर्ता ने बोला बाहर देख लेंगे...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) को धमकी मिली है. उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य आरक्षाधिकारी के माध्यम से लंका पुलिस को कर दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) चंद्रशेखर ग्वारी ने होटल मैनेजमेंट विभाग द्वारा बीफ के संबंध में पूछे गए सवाल पर मचे हड़कंप के बीच गुरुवार को विवि का मत स्पष्ट किया तो उन्हें पूर्व छात्र दिनेश बताते हुए धमकी दी. फोनकर्ता ने कहा की मिलेंगे न तो बड़ा बुरा हाल हो जाएगा. आपको और कुलपति को लंका गेट पर जूतों की माला पहनाने की जरूरत है. कथित छात्र ने कहा कि महामना इस विश्वविद्यालय की स्थापना क्यों की थी, पढ़ लिजिए. एक्ट देख लिजिए. इस धमकी के बाद BHU जनसंपर्क विभाग की ओर से चीफ प्रॉक्टर को शिकायत की गई. शिकायत पत्र के मुताबिक यह फोन APRO को गुरुवार दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर आई थी. चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह ने कहा कि यह मामला बाहर का है इसलिए पुलिस से इसकी शिकायत कर दी गई है. पुलिस की ओर से जांच की जाएगी.
बता दें, APRO चंद्रशेखर ने वीडियो जारी कर कहा था की बीएचयू का पाठ्यक्रम प्रतिष्ठित संस्थानों के पाठ्यक्रम के अनुरूप तैयार किया जाता है. सेमेस्टर परीक्षा में पूछे गए प्रश्न के बारे में अनावश्यक विवाद खड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण है. BHU की अपील है कि विश्वविद्यालय में पठन पाठन, परीक्षा और सद्भावपूर्ण वातावरण को प्रभावित न किया जाए.