नगरीय निकाय चुनाव को लेकर यह है मुख्य जानकारी, डीएम ने किया इन तिथियों का घोषणा, जानिए कब है अंतिम तिथि

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर ड्राफ्ट एवं निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत प्रकाशन 31 अक्टूबर को किया जाएगा।

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर यह है मुख्य जानकारी, डीएम ने किया इन तिथियों का घोषणा, जानिए कब है अंतिम तिथि

चंदौली- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय से विभिन्न जानकारियों को लेकर सूची जारी कर दी गई है जिसमें की मुख्य रूप से जिले के समस्त नगर पंचायतों एवं नगर पालिका में होने वाले निकाय चुनाव के संबंध में निर्वाचक नामावलियों के प्रकाशन तथा उसके संबंध में किए गए दावे एवं आपत्तियों को दाखिल किए जाने तथा उसके निस्तारण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई है रहीस के साथ ही सभी को प्रकाशन होने की अंतिम तिथि भी बता दी गई है।

बताते चलें कि जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर ड्राफ्ट एवं निर्वाचक नामावलियों का विस्तृत प्रकाशन 31 अक्टूबर को किया जाएगा। वहीं प्रकाशित निर्वाचक नामावली यों का निरीक्षण करने के बाद उसमें दावे और आपत्तियों को 1 नवंबर से 7 नवंबर तक दाखिल किया जा सकता है। वही आपत्तियों का निस्तारण के लिए 8 नवंबर से 12 नवंबर तक का समय दिया जाएगा जिसके बाद पूरक सूची तैयार की जाएगी तथा उसे मूल सूची के स्थान पर समाहित करने का काम 14 नवंबर से 17 नवंबर तक होगा। वही इसके बाद अंतिम निर्वाचक नामावली को 18 नवंबर 2022 को सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया जाएगा।

इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि इस अवधि में पढ़ने वाले अवकाश के दिन में भी सभी कार्यालय खुले रहेंगे और सारे काम तय की गई समय सारणी के अनुसार होगा। इसके बाद कोई भी कार्य करने की समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय