मासिक बैठक के दौरान शिक्षक संघ के नवागत ब्लॉक अध्यक्ष का किया स्वागत
क्षेत्र के शिकारगंज संकुल के शिक्षकों की एक अहम बैठक स्थानीय कार्यालय पर मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें कई बिंदुओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
चकिया- क्षेत्र के शिकारगंज संकुल के शिक्षकों की एक अहम बैठक स्थानीय कार्यालय पर मंगलवार को संपन्न हुई। जिसमें कई बिंदुओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक के दौरान सभी शिक्षकों ने अपने अनुभव एवं टीएल एम के माध्यम से अपनी शैक्षिक गतिविधियां साझा की। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता का शिक्षकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया, इसके साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि ब्लाक के सभी शिक्षकों के साथ मेरा हर एक कदम उनके हित में समर्पित रहेगा और शिक्षकों के साथ कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा,और मजबूती से सभी शिक्षकों के साथ मिलकर हर एक लड़ाई को लड़ने का काम करूंगा। वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालय पर समय से ना पहुंचने तथा अपने कार्यों को लेकर लापरवाह रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई कराई जाएगी।
बैठक के दौरान बाबूलाल मौर्य, वेद प्रकाश, संकुल प्रभारी श्याम बिहारी सिंह, रविंद्र मौर्य,जयंत सिंह,विनय गुप्ता, कृष्णकांत उपाध्याय, आशीष, संदीप मौर्य, राजेश दुबे,अमन सिंह सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय