मुकदमा दर्ज होने के बाद शांत हुए BHU के छात्र, कैंपस में फोर्स तैनात...
चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने बताया की दोनों गुटों के छात्रों को बुलाकर समझाया गया है. उनसे कैंपस में शैक्षणिक माहौल बनाएं रखने और शांति बहाली की अपील की गई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। एशिया कप के दौरान बीते रविवार को हुए भारत - पाकिस्तान मैच के बाद भारत की हार को लेकर हुई कहासुनी के बाद बिड़ला-सी और लाल बहादुर शास्त्री (LBS) छात्रावास के छात्रों के बीच जमकर बवाल हुआ. सोमवार को भी कैंपस का माहौल गर्म रहा, छात्रों को मानने की पूरी कोशिश की गई, एलबीएस के छात्र कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे. जिसके बाद एलबीएस छात्रावासों के छात्रों की तहरीर पर लंका थाने में 12 नामजद सहित 30 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
माहौल अभी पूरी तरह शांत
चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने बताया की दोनों गुटों के छात्रों को बुलाकर समझाया गया है. उनसे कैंपस में शैक्षणिक माहौल बनाएं रखने और शांति बहाली की अपील की गई है. छात्रों की तरह से जो भी तहरीर आई है, उसे लंका थाने फॉरवर्ड कर दिया गया है. अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु सीसीटीवी फुटेज की जांच की जायेगी, जो भी नियमानुसार कार्रवाई होगा किया जायेगा.
लंका थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया की एलबीएस के छात्रों की तहरीर पर 12 नामजद छात्रों और 30 अज्ञात मुकदमा दर्ज कर के जांच की जा रही जांच के बाद नियमानुसार कारवाई की जाएगी. अधिकारियों के निर्देश पर कैंपस का माहौल शांत होने तक फोर्स की तैनाती की गई है.