सोशल मीडिया पर किडनी निकालते साधुओं के पकड़े जाने के दावे का SP ग्रामीण ने किया खंडन...

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है की वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की किडनी निकलते दो साधुओं को पकड़ा गया है. जिसका खंडन ग्रामीण पुलिस ने किया है.

सोशल मीडिया पर किडनी निकालते साधुओं के पकड़े जाने के दावे का SP ग्रामीण ने किया खंडन...
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी।

वाराणसी, भदैनी मिरर। सोशल मीडिया पर साधुओं द्वारा बच्चों की किडनी निकालते हुए पकड़े जाने के भ्रामक दावे का एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने खंडन किया है. उन्होंने कहा है की यह दावा बिल्कुल भ्रामक और जनता को गुमराह करने वाला है. ग्रामीण पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है, ऐसे भ्रमण अफवाह फैलाने वालों कार्रवाई की जाएगी. 

उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की पिछले दिनों बड़ागांव थाना क्षेत्र में अफवाह फैली थी की दो साधुभेषधारी युवक बच्चा चोरी करते है. जिनको हिरासत में लेकर पुलिस ने गहनता से जांच की तो पता चला है की वह साधु है और भिक्षाटन करके अपना जीवन यापन करते है. बच्चा चोरी करने की बात बिलकुल ही निराधार है.